कुंवर गांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवर गांव । थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव वावट में एक किसान के खेत में ट्राली में गन्ना भरने गए मजदूर के ऊपर गन्ने की पानी गिर जाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया जहां जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया
घटना शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे की है जहां जुगेंद्र पुत्र दयाराम उम्र 28 बर्ष यह गांव के ही एक किसान के खेत में ट्राली में गन्ना भरवाने मजदूरी पर गया था जहां गन्ना ट्राली में भरते समय अचानक उसके ऊपर गन्ने की फांदी गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिवार वाले जब उसे बेहोशी हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उधर परिवार वालों ने गांव के ही दो युवकों पर घर से मजदूरी को जबरदस्ती ले जाने का आरोप लगाया है परिवार वालों का कहना है कि हमारे घर दो लोग आये थे वह जबरदस्ती जुगेंद्र को मजदूरी पर गन्ना भरवाने ले गए थे और उसके ऊपर गन्ने की फांदी गिरा दी जिससे उसकी मौत हो गई जहां परिवार वालों ने बताया है जुगेंद्र दो दिन पहले ही पंजाब से घर आया है वह वहां रहकर मेहनत मजदूरी करता था । युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । जिला अस्पताल पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव मोर्चरी में रखवा दिया है ।
खबर लिखे जाने तक परिवार की तरफ से किसी के खिलाफ तहरीर थाने नहीं पहुंची है ।

इस संबंध थाना प्रभारी संजय गर्ग का कहना है कि एक व्यक्ति के ऊपर गन्ने की फांदी गिरने से मौत हो गई है अभी थाने पर कोई तहरीर नहीं आई है

slot thailand