बदायूँ। विश्व कैंसर दिवस पर मुस्लिम (पी.जी.) कॉलेज ककराला बदायूं में समाज कार्य विभाग द्वारा आज विश्व कैंसर दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष मोहम्मद शोएब द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष संपूर्ण विश्व में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना और रोग का जल्दी पता लगाने की जरूरत तथा कैंसर के उपचार पर ध्यान केंद्रित करना करना है इसी कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाने का निर्णय लिया

ताकि लोगों को इस भयानक बीमारी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा सके इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षा शास्त्र की प्रवक्ता श्रीमती विनीता द्वारा कैंसर से बचने का संदेश देते हुए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का लक्ष्य निश्चित करते हुए एक शिक्षित समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला इसी अवसर पर समाजशास्त्र की प्रवक्ता श्रीमती निर्मला शाक्य ने विश्व कैंसर दिवस के इतिहास के बारे में बात करते हुए बताया कि इसकी शुरुआत 1933 में अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विटजरलैंड जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया इसी क्रम में

समाज कार्य विभाग की छात्रा सुमय्या खानम ने कैंसर से बचने के लिए सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करें कैंसर के ज्यादातर मामलों में फेफड़ों और गालों के कैंसर देखने में आते हैं जो तंबाकू उत्पादों का अधिक सेवन करने का नतीजा है इसके साथ ही आजकल महिलाओं में स्तन कैंसर भी बढ़ता जा रहा है जो बेहद खतरनाक और पीड़ादायक है यदि सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान कर उपचार किया जाए तो इसका इलाज बेहद आसान बन जाता है समाज कार्य विभाग के छात्र एवं कार्यक्रम

आयोजक आसिम बेग द्वारा विभिन्न छाया चित्रों के माध्यम से कैंसर क्या होता है ? कैंसर होने के कारण क्या है ? कैंसर के लक्षण क्या हैं ? आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए समाज में एक संदेश देने का प्रयास किया विभाग के ही छात्र मोहम्मद अजीम वाकर ने एक छाया चित्र के माध्यम से संदेश दिया कि कैंसर एक मजाक नहीं है, इसलिए उस धुएं को नीचे रखें।

इस अवसर पर विभाग की छात्रा शबीना खानम ने विश्व कैंसर दिवस की थीम वर्ष 2019 से लेकर 2021 तक “मैं हूं और मैं रहूंगा”पर प्रकाश डाला विश्व कैंसर दिवस जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा की
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय प्रचार्या डॉ रोशन परवीन एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाए एवं चंदन भारद्वाज ,नीरज कुमार, आसिम बेग,मोहम्मद अनस,जेगम खान, सबीना खानम, सुमय्या खानम, अनु ,सिमरन, अजीम बाकर, शीवा तालिब ,खुशनसीब मशनून,शाबान,हिलाल,खुशनुमा,आलिया,मोहम्मद उस्मान ,नसीबुल,आदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया

Parhaat vinkit arkielämään, herkulliset reseptit ja hyödylliset artikkelit puutarhasta – löydät ne kaikki täältä! Tutustu vinkkeihimme ja inspiroidu uusista ideoista keittiöön ja puutarhaan. Löydä uusi tapa tehdä arjestasi helpompaa ja nautittavampaa! Herkullinen ketsuppi lihalle: resepti makealle ja mausteiselle kastikkeelle, kuten Paranna elämääsi uusilla vinkeillä, herkullisilla resepteillä ja hyödyllisillä artikkeleilla puutarhasta ja ruoanlaitosta. Löydä parhaat vinkit arkeesi ja nauti elämästäsi täysillä!
slot thailand