संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे,
मोबाइल:- 6395247324


उझानी– अवैध निर्माण को लेकर कस्वा सहसवान में उपजिलाधिकारी के निर्देशन में परमीशन लिए विना डाक वंगला स्थित तालाब पर वनाए गये अवैध मकानों के निर्माण को लेकर तहसील प्रशासन तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम की मैजूदगी में ध्वस्त किए गए।
डाकवंगला स्थित तालाब पर बने अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रामनयन सिंह,सीओ रामकरन, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामसिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर काफी संख्या में थाना पुलिस फोर्स तैनात रहा। जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न फैलने पाए।
