रिपोर्टर सौरभ गुप्ता सहसवान

सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में अधीक्षक ग्रामीण बदायूं एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान के निर्देशन में आज दिनांक 02.02..2021 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा लड्डन पेट्रोल पंप दिल्ली बदायूं रोड कस्बा सहसवान से एक व्यक्ति नाम मोनिस पुत्र दुल्हनियां निवासी मोहल्ला मुद्दीन पुर थाना सहसवान बदायूं को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध स0 37/21 धारा आठ बटा 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को संबंधित न्यायालय समक्ष मजिस्ट्रेट पेश किया जा रहा है
प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान बदायूं

slot thailand