सहसवान के ग्राम भवानीपुर खलली में कीचड़ की भरमार से लोग परेशान

भवानीपुर खलली मैं जो मार्ग जाटव समाज के लोगों से निकलता हुआ प्यारी रसूलपुर जाता है उसी मार्ग पर उमर फारूक के मकान से लेकर कीचड़ की भरमार है हजारों लोग और नमाजी तो क्या बलके हर ग्राम का व्यक्ति निकलने को बहुत ही परेशान है और इधर शुक्र का बाजार भी लगता है लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है

इस रास्ते को कई साल से लेकर मीडिया के माध्यम से ब्लॉक के तमाम कर्मचारियों को बराबर अवगत कराया गया है फिर भी इसको नजरअंदाज किया गया है इस तरह से मौन हो गए हैं जिस तरीके से देखा ही नहीं पीछे जो वर्तमान में प्रधान रहे उनके भी कान पर जूं नहीं रेंगी बल्कि इन लोगों ने वर्तमान प्रधान से लेकर सचिव सहित तमाम ब्लॉक के अधिकारियों से कहने के बावजूद भी काट रहे हैं नारकीय जीवन सुनने में आया है इस रास्ते का विकास भी हो चुका है मगर फिर भी बरसों से यहां दंदल ही दंदल नजर आता है लोगों ने बताया हम इसको बरसों से देख रहे हैं अब लोगों ने अपने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है के कम से कम डीएम साहिबा एक नजर इस ग्राम भवानीपुर खलली पर भी कर ले जो बीचा-बीच का रास्ता है जाटव समाज के लोगों से निकलता हुआ प्यारी रसूलपुर सहित दर्जनभर ग्रामों में चला जाता है लोगों ने कहा जब से आप हमारी आला अधिकारी बन कर आए हैं तब से आपने हर काम को अपने संज्ञान में लिया है आप हमारे भी इस काम को संज्ञान में ले ले या ग्राम भवानीपुर खलली आकर इस रास्ते का दौरा कर ले आप की महान कृपा होगी

slot thailand