बदायूँ- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब की तस्करी / निष्कर्षण / क्रय-विक्रय के विरुद्ध आपरेशन पाताल द्वितीय अभियान के अन्तर्गत आज थाना उसहैत पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त होरी पुत्र धर्मजीत निवासी ग्राम कोनका नगला थाना उसहैत बदायूं को देसी शराब बनाते हुए उसके कब्जे से दो पिपियों में करीब 37 लीटर कच्ची शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 77/2021 धारा 60(2) आब०अधि ० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । तथा एक नफर अभियुक्त पंचू पुत्र इंदर निवासी ग्राम गौरी नगला थाना उसहैत बदायूं को देसी शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन पिपियों में करीब 52 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए । जिसके सम्बन्ध में थाना उसहैत पर मु0आ0सं0 78/2021 धारा 60(2) आब०अधि ० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

slot thailand