सहसवान!बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में जगह-जगह चलाया जा रहा दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान

सहसवान थाना प्रभारी पंकज लवानिया के नेतृत्व में जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जैसे कि अकबराबाद, बाजार विल्सनगंज, शाहबाजपुर, यदि जगहो पर दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना हेलमेट वाइक चालकों के चालान तीन सवारियों को लेकर फर्राटा भर रहे लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूला जा रहा है थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि क्षेत्र के अंदर बिना नंबर प्लेट की बाइक व वाइको पर फर्जी तरीके से प्रेस लिखाने वालों की अब खैर नहीं अगर कोई व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाता हुआ पाया गया या फर्जी तरीके से प्रेस गाड़ी पर लिखा हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि जिले में हर साल सैकड़ों लोगों की जानें यातायात के नियमों का पालन ना करने की वजह से सड़क दुर्घटना में चली जाती हैं इसीलिए लोगों को हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है!

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand