बदायूं : सहसवान के सरसोता मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकादशी का मेला प्रारंभ हो चुका है। आपको बता दें की होली के उपलक्ष में रंग की एकादशी से शुरू होता है यह मेला ! जिसका होली के त्यौहार को लेकर बहुत महत्व है। रंग की एकादशी कल यानी 25/03/2021 को है इसी दिन से ग्राम व नगर वासी होली के आगमन की तैयारियां करते हैं। जो कि पूरे वर्ष में एक बार यह त्यौहार आता है। जिसमें हजारों लोगों ने सरसोता पर एकत्र होते हैं एवं गुलाल से आपस में होली खेलते हैं। सरसोता के कुंड में स्नान करते हैं पूजा अर्चना करते हैं एवं प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस मौके पर लोगों ने ढोला के आयोजन में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया श्रद्धालुओं ने मेले में भी खूब खरीदारी की इस मौके पर कोतवाली सहसवान का फोर्स भी तैनात रहा।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand