सहसवान। बताते चलें जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशी अपना वर्क और तेज करते जा रहे हैं उसी को लेकर आज आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने उझानी में डोर टू डोर संपर्क किया जहां पर वहां के नागरिकों द्वारा बाबर मियां का फूल माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया गया।

बाबर मियां ने कहा जैसा कि आप लोगों का प्यार और समर्थन मुझे मिल रहा है मैं वादा करता हूं उसी तरह से मैं भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा आप लोगों को कभी भी कोई भी काम हो आप लोग मुझे फोन कर सकते हैं और मैं आपके पास खड़ा नजर आऊंगा इस मौके पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष समीर सागर भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी दबे कुचले मजदूर के साथ खड़ी और उन सब की आवाज को उठाती रही है और उठाती रहेगी मैं आप सब लोगों से अपील करूंगा किआप सब लोग मिलकर इस बार आपके हमदर्द हर दिल अज़ीज़ प्रत्याशी बाबर मियां को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का काम करो उसके बाद आप लोगों को विकास के लिए कहने का मौका भी नहीं मिलेगा आप सभी लोग जानते हैं इस वक्त बाबर मियां सहसवान के मौजूदा चेयरमैन है और आप उनके विकास को देखना चाहते हैं एक बार सहसवान को देखें विकास का एक जीता जागता सबूत है इस मौके पर जहीर भाई, अतीक अहमद, मुजाहिद, फरहान खान और शादाब खान, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद

slot thailand