लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे प्रदेश में करोना के खतरे के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्कूल कॉलेज बंद किए थे लेकिन अब फिर से प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी नए आदेश के अनुसार स्कूल कॉलेजों की बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी उत्तर प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम 2 बार स्कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे बाद में इसे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया था और दूसरी बार 31 जनवरी तक किया गया लेकिन करोना को देखते हुए अब 15 फरवरी तक के लिए फिर से स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया।


रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand