सहसवान l श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय बदायूँ के पर्यवेक्षण में अधीक्षक ग्रामीण महोदय बदायूं एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सहसवान महोदय के निर्देशन चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा आज दिनांक 01 .3.2021 थाना हाजा पर पंजीकृत *मुकदमा अपराध 549/2020 धारा 452/323/354ख /504/506 ipc गि के नामजद अभियुक्त किशोरी पुत्र मोह कम निवासी महमूदपुर थाना सहसवान बदायूं को बिसौली बस अड्डा थाना सहसवान बदायूं से गिरफ्तार किया गयाअभियुक्त को वास्ते रिमाइंड एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंध न्यायालय पेश किया जा रहा है
प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान बदायूं

slot thailand