पुलिस ने घायल शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाला

बिनावर। थाना क्षेत्र के गांव अमानाबाद में मंगलवार शाम लगभग चार बजे जबाहर , रोशन , जगदीश पुत्रगण प्रहलाद का गांव के ही कृष्णपाल से नाली के पानी के निकास को लेकर झगड़ा हो रहा था ।इसी बात पर जब कृष्णपाल के तहरे भाई छत्रपाल पुत्र गेंदनलाल ने बीच बचाव की कोशिश की तो जबाहर फावड़ा लेकर छत्रपाल के पीछे पड़ गया।

छत्रपाल भागकर अपने घर में पहुंच गया जहां पीछे से पहुंचे जबाहर ने छत्रपाल के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया जिससे छत्रपाल का सिर फट गया ।घटना की तहरीर देने जब छत्रपाल थाने पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा घायल शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाल दिया ।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर

slot thailand