कुंवर गांव। कस्बा कुंवर गांव में खाद दुकानदार यूरिया खाद पर मनमानी कर रहे हैं जहां वह यूरिया का कट्टा 300 सौ से लेकर 320 तक का बेंच रहे हैं । जबकि एक यूरिया के कट्टे का समर्थन मूल्य 266.50 पैसे है । लेकिन अधिकारी मौन साधे हुए बैंठे हैं ।
गेहूं की फसल में खाद, पानी लगाने का समय शुरू हो चुका है ।ऐसे में किसानों को ज्यादा तर यूरिया खाद की जरुरत रहती है । लेकिन किसान दुकानदारों की मनमानी के चलते खाद नहीं खरीद पा रहे हैं । जहां किसानों का कहना है कि यूरिया खाद पर दुकानदारों के द्वारा ओवर रेट बेंचकर उनको लूटा जा रहा है ‌।यूरिया खाद का एक कट्टा 300 सौ से लेकर 320 का दिया जा रहा है या उसपर कोई पाउच ,दवाई की सीसी आदि लगाकर दी जा रही है । कुंवर गांव में आज तक किसी अधिकारी ने पहुंच कर छापामारी तक नहीं की है ।इसी वजह से दुकानदारों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं । समितियों पर खाद नहीं आ रही है उधर दुकानदार अपनी दुकानों में खाद का स्टाक करे हुए बैठे हैं इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह का कहना है कि अगर कुंवर गांव में यूरिया ओवर रेट बिक रही है तो छापामारी की जाएगी ।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand