बदायूं। पारस गुप्ता ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव जिले की सदर सीट बदायूं से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी होना चाहता हूं मैं छात्र काल से ही संघ का स्वयंसेवक हूं विद्यार्थी परिषद से होते हुए भाजपा युवा मोर्चा में संगठन द्वारा दिए गए विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया है मैं एक युवा एवं शिक्षित चेहरा हूं इसलिए मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि यदि पार्टी मुझे प्रत्याशी बनाने का फैसला करती है तो सीट जीतकर पार्टी अपने निर्णय को सही सिद्ध पाएगी।
पार्टी का प्रत्येक निर्णय मेरे लिए सर्वोपरि है पार्टी जो भी आदेश करेगी उसके लिए मैं तन मन से समर्पित हूं । मुझे पार्टी का प्रत्येक नेतृत्व स्वीकार है मैं जीवन पर्यंत पार्टी का सेवक रहूंगा आज मैं जो भी हूं वह भारतीय जनता पार्टी की वजह से हूं और पार्टी मेरी मां के समान है।

Простой рецепт мор-маренгсрулле с маскарпоне, вкус как из ресторана: Выгодные дни для посадки