कुंवरगांव। नगर के प्रथम पत्रकार स्व: श्री रामूर्तिशरण रस्तोगी की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 31 दिसंबर 2021 शुक्रवार की शाम को उनके सुपुत्र पत्रकार अनुज रस्तोगी के आवास पर सभी पत्रकार बंधु तथा अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं समाजसेवी रजनीबागी व नवलकिशोर रस्तोगी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इसके उपरांत नगर के वृद्धाआश्रम पर पहुंच कर वहां पर मौजूद वृद्ध लोगों को सूक्ष्म जलपान तथा कंबल बितरण किए।

इस दौरान पत्रकार गुड्डू रस्तोगी, पत्रकार आजाद पोरवाल,अनुज रस्तोगी,शेष माहेश्वरी,अमन रस्तोगी,तेजेन्द्र सागर, अजीत कुमार, तेजन,दीलिप वर्मा,अजय सैनी,रामौतार, प्रमोद रस्तोगी सहित आदि पत्रकार बंधु व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर

slot thailand