बदायूँ। बदायूं शहर के प्रसिद्ध पुलिस लाइन चौराहे पर एक व्यापारी की जेब से जेब कतरे ने दिन दहाड़े व्यापारी की जेब से ₹100000 पर हाथ साफ कर दिया पूरा मामला शुक्रवार दिन में दोपहर के समय शाहजहांपुर जिले के कस्वा कलान के रहने वाले दिनेश गुप्ता एक व्यापारी हैं जोकि अपने जूते का माल ट्रांसपोर्ट से लेने बदायूं आए थे। वह कलान की रोडवेज बस से पुलिस लाइन चौराहे पर उतर गए तभी एक अनजान व्यक्ति ने उनसे समय पूछा और जैसे ही उन्होंने समय देखा उसी उस व्यक्ति ने उनकी पैंट की जेब काट कर जेब में रखे ₹100000 लूट लिए जिसकी सूचना उन्होंने रोडवेज पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने तुरंत हरकत आते कुछ संदिग्ध को उठाया है। लेकिन लूट का खुलासा देर रात तक नहीं हो सका। व्यापारी ने बदायूं के कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर सिविल लाइन थाने में लूट की तहरीर दी है। पुलिस में व्यापारी को जल्द से जल्द खुलासा और मुजरिम को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

slot thailand