बदायूँ।आज के समय में जहां भारतीय जनता पार्टी जो की हिंदुत्व के संरक्षण और गौ वंश की सेवा के लिए भी जानी जाती है, वहीं इसी सरकार में गौ वंश का बुरी तरह से मरना भी निश्चित कर दिया है। सरकार की तरफ से प्रतिबंधित ब्लेड वाले तार किसान आपनी फसलों को बचाने के लिए स्वार्थवश अपने खेतों में लगा रहे हैं वहीं उनकी इस करनी से गौ वंश लगातार जख्मी होकर मर रहे हैं। इन जख्मी गौ वंश को देख कर दातागंज के तीन छात्र शौर्य वर्मा , वैभव गुप्ता और सार्थक पाठक जो कि बलूमिंग डेल स्कूल दातागंज के कक्षा 10 के छात्र है लगातार इनकी सेवा में लगे हुए हैं। वो जहां कहीं भी कोई जख्मी गौ वंश देखते हैं तुरंत उसके उपचार के लिए पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा से संपर्क कर जरूरी दवाइयों के साथ उनके पास जाके उन्हें खिला के आते हैं।
जहां इस काम के लिए जो जिम्मेदार व्यक्ति बनाए है वो अनदेखा कर रहे हैं वहीं ये नए नए बच्चे इंसानियत की मिसाल बने हुए हैं। ऐसे बच्चो कि वजह से देश जरूर बदलेगा । भगवान इनको ऐसे अच्छे कामो के लिए और हिम्मत प्रदान करें और जिम्मेदार लोगो के लिए सद्बुद्धि दें।

slot thailand