त्योहार नजदीक होने के दौरान भी पुलिस की रहती है लापरवाही

कुंवर गांव ।कस्बा में देशी शराब दुकान पर सेल्समैन के द्वारा सिक्के बापस करने को लेकर ग्राहक से कहासुनी हो गई।बातों बातों में दोनों में हाथापाई हो गई,घटना शनिवार आठ बजे की है जहां देशी शराब की दुकान पर लालू सेल्समैन है जहां कस्बे का ही नगरपालिका का कार्मचारी विशेष दुकान पर शराब का पौआ लेने आया था जहां उसका आरोप है कि उसने सौ का नोट दिया था जिसपर सेल्समैन 70 का पौआ 80 रुपए में दे रहा था और बीस रुपए के सिक्के बापस कर रहा था जब कर्मचारी ने ओवररेट और सिक्के लेने का विरोध किया तो सेल्समैन ने उसको चैंबर में खींचकर मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे उसके गुम चोटें आई है ।वहीं सेल्समैन का आरोप है कि ग्राहक पौआ पर बीस रुपए कम दे रहा था वह पचास रुपए में पौआ लेना चाह रहा था इसी बात पर तीन युवकों ने चैंबर में घुसकर उसके साथ मारपीट की है दुकानों पर ओवररेट को लेकर भी ग्राहकों से हमेशा झगड़ा होता रहता है । लेकिन पुलिस लापरवाही बरतती रहती है ।

ग्राहक विशेष की मां ने थाने में तहरीर देकर सेल्समैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

रिपोर्टर- तेजेन्द्र

सरकारी डॉक्टरों ने बच्चा मार वेल्लोर में नरूवी अस्पताल: 2025 का एक दिवस"
slot thailand