कुंवर गांव । प्रदेश सरकार ने कुछ आयोजनों को करने की छूट क्या दे दी। क्षेत्र में जमकर कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जाने लगी ।लोग शादी समारोह , बर्थडे में नृत्किंया नचाने लगे उसको रोकने के लिए अब पुलिस भी नाकाम साबित होने लगी ।
ऐसा ही एक मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर का सामने आया है जहां कमर हुसैन पुत्र शाहवली के लड़के की शादी थी जहां बुधवार की रात को डांस पार्टी बुलाई गई थी जिसमें नृत्किंयो को बुलाकर अश्लील डांस कराया जा रहा था ।जिसकी सूचना किसी ने थाना पुलिस को दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया और डांस बंद करा दिया और एक साउंड सिस्टम उठाकर थाने ले आई । आशिकी में चूर युवा नहीं माने और पुलिस जाने के बाद नृतकिंयो गांव में दूसरी जगह बुलाकर ले गए जहां खुले मैदान में 52 गज की पेशकश पर जमकर बालाओं द्वारा ठुमके लगवाए । जहां बच्चों से लेकर बड़े भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भूल गए जहां छोटे छोटे नावालिगों ने भी अश्लील डांस का जमकर लुत्फ उठाया । नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई । लेकिन पुलिस अनजान बनी रही । अश्लील डांस की किसी ने वीडियो बनाकर वयारल कर दी है । आरोप है कि हल्का इंचार्ज और एक सिपाही ने डांस पार्टी कराने के नाम पर पांच हजार रुपए लिए थे । थाने में डांस की शिकायत पहुंचने पर मामला बिगड़ता देख हल्का इंचार्ज डांस पार्टी में बज रहे साउंड सिस्टम को उठा लाए ।जिसको वृहस्पतिवार दोपहर कुछ छुटभैय्ए नेताओं के कहने पर छोड़ दिया गया
किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ।

Alleen mensen met Test je scherpzinnigheid: slechts 1 procent van Waar ligt de fout in de afbeelding: een uitdagende Een verstopte kitten in een kamer: alleen mensen met arendsoog Slimme mensen zien een
slot thailand