बदायूँ- विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी डॉ प्राची दीदी का युवा अधिवक्ता व पत्रकार राज मिश्रा एड. के दबतोरी स्थित आवास पर स्वागत किया गया। साध्वी प्राची स्वागत से अभिभूत दिखी। उन्होंने कहा दबतोरी में मेरा परिवार रहता है। यहाँ मेरा अपना घर है। साध्वी जी दबतोरी में इससे पहले भी कई बार आ चुकी हैं। इससे पहले डॉ साध्वी प्राची दीदी का प्रसिद्ध उधोगपति निहाल सिंह के आवंला स्थित फर्म पर जोरदार स्वागत व सत्कार किया गया। भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके ओजस्वी विचारों को सुनकर लोग तालियां बजाने को मजबूर हो उठे। हजारों लोगों की भीड़ उनको सुनने के लिए रुकी रही। साध्वी डॉ प्राची दीदी ने कहा मैं अपने व्यस्तता के बाद भी भाई निहाल सिंह के निवेदन को स्वीकार करते हुए आज यहाँ उपस्थित हूँ। उन्होंने कहा कोरोना काल में भाई निहाल सिंह ने लोगों की तन मन धन से सेवा की है। ईश्वर उनको ऐसे ही सेवा प्रदान कराता रहे। भगत सिंह की जयंती के बारे में उन्होंने कहा हम लोग इतिहास का गलत ढंग से अध्ययन कर रहे हैं। हमारे महापुरुषों ने इतिहास रचने का कार्य किया है। जिसमें शिवाजी,रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप अनेकों नाम हैं जिन्होंने मुश्किल समय में अपनी जान की बाजी लगाकर देश को बचाया। हमारे क्रांतिकारियों ने भरी जवानी में फाँसी के फंदे को चूम कर देश के ऊपर जान न्योछावर कर दी। शहीद भगत सिंह भी उनमें से एक हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता राज मिश्रा,नीरेंद्र मिश्रा,नरेंद्र,अरविंद,देवेंद्र, ओवेन्द्र, प्रदीप,पन्नालाल पूर्व प्रधान,मनोज आर्य,अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।

slot thailand