सहसवान – नगर के युवा पत्रकार रिहान की करंट लगने से आकस्मिक निधन पर नगर के समस्त पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ी हुयी है। पत्रकार की अचानक हुयी मौत को कोई भी साथी सही नहीं मान रहा था।
जिसको लेकर बाजार बिल्सनगंज स्थित राय साहब की कोठी पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमे
इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मिडिया के साथी पत्रकारों ने दिवंगत साथी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर व उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर

नीरज सक्सेना , महेंद्र सक्सेना, अबीर सक्सेना ,
एडवोकेट आसिम अली ,
राशिद अली , सौरभ गुप्ता ,सैयद तुफैल अहमद उर्फ पप्पन , योगेंद्र उपाध्याय शिव यादव ,रवि शंकर , रंजीत , शोएब , मुसर्रत सलमानी मुकेश मिश्रा , मुकीम अहमद , अभय माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे!

slot thailand