सहसवान / क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह जहां चाहे वहां लकड़ी का कटान करने से भी नहीं चूकते ऐसा ही मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम गलोल का है जहां अवैध रूप से लकड़ी माफिया द्वारा लकड़ी को काटा जा रहा था जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को लगी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी माफिया ट्रैक्टर में लकड़ी भरकर भागने का प्रयास करने लगा वन विभाग की टीम द्वारा 112 पर सूचना दी गई मौके पर पहुंची 112 ने व वन विभाग की टीम ने लकड़ी माफियाओं का पीछा किया पीछा किए जाने पर लकड़ी माफिया द्वारा 112 व वन विभाग की टीम पर हमला करने का काफी प्रयास किया गया वही लकड़ी माफिया ग्राम आनंदीपुर के पास से लकड़ी को बीच रोड पर उतारकर फरार हो गया वही तेज गति से आ रही पीछा करते हुए 112 व वन विभाग की टीम की गाड़ी बाल बाल पलटने से बच गई वही वन विभाग की टीम व कोतवाली पुलिस लकड़ी माफिया को पकड़ने के लिए जुट गई है

Jak skutecznie radzić sobie z porażkami: praktyczne metody Кошка сиамская Dlaczego przycinanie jest kluczowe Jak usunąć Śliwki i Emocjonalne reakcje na niesprawiedliwość: jak radzić Domowy majonez w 5 minut: oszczędność, kontrola
slot thailand