कादरचौक / समाजवादी पार्टी के युवा नेता हिमांशु यादव ने साईकिल रैली ने शेखुपुर विधानसभा 116 सभी कार्यकर्ताओ को एक साथ लेकर ककोड़ देवी के दर्शन किए जीत का आशीर्वाद ककोड़ देवी मैया से मांगा हिमांशु यादव शेखुपुर विधान सभा 116  नौली ककोड़ा तक। साईकिल यात्रा कि जिसमें अशोक यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेखुपुर विधानसभा क्षेत्र से शिव प्रताप सिंह एवं नेताजी एवं समस्त क्षेत्र के आसपास के लोग भारी मात्रा में रैली में शामिल हुए

slot thailand