सहसवान । सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव जरीफनगर दुर्गपुर के मुकेश पुत्र चंद्रपाल ने जरीफनगर थाने में तहरीर देकर गांव के ही युवको पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे घर व मंदिर के लिए जाने वाले रास्ते पर इंटर लॉक हो चुका है फिर भी दबंग युवक दबंगई के बल पर रास्ते के ऊपर लेंटर जबरन डाल रहे हैं । जिससे मेरे घर व मंदिर को जाने वाले रास्ता बंद हो जाएगा और मंदिर को जाने वाले श्रद्धालु व मेरे परिवार के लोगों आवागमन बंद हो जाएंगे मुकेश ने बताया कि दबंग का परिवार बहुत बड़ा है।

इसलिए मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ अभद्रता करना शुरू कर दी। मैं वहां से चुपचाप चला आया और थाने में आकर दबंगों के विरुद्ध तहरीर देकर जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।





