बदायूं । आज सहसवान की मेन ब्रांच एसबीआई मे हेड मैसेंजर मुन्नालाल के रिटायरमेंट के मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि सहसवान के नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली और उर्फ बाबर मियां रहे उन्होंने कहा की मुन्नालाल ने बैंक में जो सेवाएं दी हैं वह सभी लोग जानते हैं अब मन्नालाल की बैंक को कमी खलती रहेगी और इस मौके पर सी ओ प्रेम कुमार थापा और प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया वा तहसीलदार साहब नरेश प्रधान दहगवां3 डॉ मुजीब उर रहमान डॉक्टर हैकल डॉ रशीद डॉ अरशद डॉक्टर गजाला डॉ जमाल उर्फ शारु अब्दुल फरीद खां जेई अंसार साहब आदिल युसूफ कामिल सुभाष राशिद और सभी बैंक स्टाफ ने माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर मुन्ना लाल को सम्मानित किया इसके साथ ही मुन्ना लाल के परिवार के लोग और शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे आए हुए सभी लोगों का ब्रांच मैनेजर साहब ने शुक्रिया अदा किया प्रोग्राम का संचालन जमशेद अली ने किया।

slot thailand