कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर

कुंवरगांव । थाना क्षेत्र के आंवला बदायूं मार्ग पर हुसैनपुर के पास बाइक सवार पेड़ से टकराकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पीआरवी 1284 पुलिस स्टाप ने एवुंलैस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
घटना मंगलवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है जहां रिंकू निवासी ग्राम कसेर थाना कुंवर गांव अपने साथी रामलखन पुत्र रामसिंह निवासी गांव जरासी थाना कादरचौक को उसके गांव छोड़ने जा रहा था बाइक सवार दोनों युवक कुंवर गांव से काम करके लौट रहे थे जोकि राजमिस्त्री का कार्य करते हैं । जहां हुसैनपुर के पास रोड पर कर रहीं घास लेकर महिलाओं को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें बाइक सवार रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया । उधर से गुजर रही पीआरवी 1284 ने साहयता करते हुए एंबुलेंस के द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । और घायल के परिवार वालों को सूचना दे दी ।

slot thailand