कुंवर गांव संवाददाता। कस्बे में एक रात में लगातार तीन चोरियां कोमिल लगाकर की गई लगातार चोरियों से दुकानदारों में वह पनप रहा है मगर पुलिस सोती रहती है गश्ती के नाम पर होती है खानापूर्ति नगर के मेन बदायूं रोड पर एम एस एच पी गैस एजेंसी से इनवर्टर बैटरी गैस के चूल्हे रेगुलेटर आज सामान सटर उठा कर ले गए सामने ही प्रदीप बिल्डिंग मैटेरियल गेट का ताला

तोड़कर अंदर खड़े बुल मशीन से बैटरी इनवर्टर दो बैटरी दुकान में कोमल लगाकर ₹4000 नगद बराबर में ही अन्नू शंखधार मार्केट में नन्हें पुत्र धर्मपाल निवासी पलिया झंडा का परचूनी की दुकान से कोमल लगाकर 25000 का सामान ₹5000 नगद चोरी कर कर ले गए पुलिस केवल खानापूर्ति करती रहती है इन दुकानदारों ने थाने मेंअज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है।

Či je módnym nápojom na
slot thailand