बिनाबर । थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं बरेली हाईवे पर मलगांव रेलवे क्रॉसिंग के पास एक गन्ने से लदा ट्रक रोड किनारे बनी झोपड़ी नुमा चांट पकौड़ी की दुकान पर पलट गया मौके पर लोगों में अफरा तफरी मच गई जहां दुकान में बैठे लोग बाल बाल बच गए ।
हादसा शनिवार सुबह लगभग दस बजे हुआ जहां एक ट्रक मलगांव गन्ना सेंटर से गन्ना लादकर बरेली की तरफ को जा रहा था तभी ट्रक का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने चांट पकौड़ी की झोपड़ीनुमा दुकान पर पलट गया जहां बैठे लोग बाल बाल बच गए ट्रक चालक मौके से फरार हो गया रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने रोड से गन्ने को हटवा कर जाम को खुलवाया । जहां ट्रक को क्रेन द्वारा उठाया गया ।

Či je módnym nápojom na
slot thailand