बिनावर: बदायूं में विगत दिनों हुए भाजपा नेता की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा भाजपा नेता के सगे साले ने की थी अपने जीजा की निर्मम हत्या पुलिस ने आरोपी साले को पड़कर भेजा जेल आलाकत्ल भी बरामद किया है।

दरअसल पूरा मामला बिनावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विजय नगला का है जहां पर विगत दिनों एक भाजपा नेता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी इसके बाद लगातार पुलिस और एसओजी की टीम हत्याकांड को

खुलासा करने के लिए लगी हुई थी। आज पुलिस ने हत्याकांड का सफल अनावरण कर दिया है मृतक सुरेश चंद्र गुप्ता कि उनके सेज साले ने खेत की विवाद को लेकर मौत के घाट उतार दिया था जो की मूल रूप से

शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था जो पिछले 25 वर्ष पहले अपने जीजा के साथ उनके ही गांव में रहने लगा था जो की जमीनी विवाद को लेकर अपने जीजा से पैसे के लेने को लेकर अनबन चल रही थी जिसके तहत साले ने रंजिशन अपने ही जीजा की पीट कर हत्या कर दी थी पुलिस ने साले को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर शिवेंद्र यादव






