बदायूं। थाना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बिल्सी रोड़ गांव बहेड़ी स्थित एआरटीओ कार्यालय पर पुलिस प्रशासन ने छापा मारा जिसमें सिटी मजिस्टेट, सीओ सिटी के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस ने मंगलवार को दोपहर आरटीओ कार्यालय पर छापा मारकर कार्यालय के बाहर लगभग 14 दलाल पकड़ कर गिरफ्तार किए और करीब पांच कार बरामद की है। सबसे बड़ी बात यह है कि ऑफिस  के बाहर कार में चल रहा था ऑफिस कार में लैपटॉप प्रिंटर आदि बरामद हुए हैं। आसपास बनी दुकानें दलालों के अड्डे बने हुए है जिन्हें प्रशासन अब सील करने की तैयारी में है। एआरटीओ आफिस के आसपास काफी दिनों से दलालों का मजमा लगा रहता था। फोटोस्टेट की दुकान की आड़ में दलालों ने अपने अड्‌डे बना लिए है। बताया जाता है कि ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन ट्रांसफर के आवेदन यहीं से होते थे और आवेदक को मोटी रकम खर्च करके यहीं से सारी सुविधाएं मिल जाती थीं। जबकि सीधे तौर पर अपने विभागीय काम कराने वाले लोग महज चक्कर लगाते रह जाते थे। एआरटीओ आफिस के कर्मचारी और दलालों की मिलीभगत चल रहा है बड़ा खेल जनता की जेब कट रही है।इसके अलावा कार्यालय के बाहर दलाल अपनी दुकानें बंद करके भाग गए। सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने दुकानों में ताला डालकर उन्हें सील कराने को कहा है। इस छापामारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस राजेश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर कोतवाली हरपाल सिंह बालियान मौजूद रहे ।सीओ सिटी ने बताया कि सभी से थाने में पूछताछ चल रही है जो दोषी निकलेगा, उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

slot thailand