भिवाड़ी में होने जा रही औद्योगिक प्रदर्शनी (IIF) 19-20-21 सितंबर 2025 को सफल और भव्य बनाने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती राजस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक भिवाड़ी में आयोजित की गई। इस बैठक की

विशेषता यह रही कि लघु उद्योग भारती राजस्थान, जयपुर से वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से भिवाड़ी पहुंचे और प्रदर्शनी की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में महासचिव श्री सुधीर गर्ग, उपाध्यक्ष श्री राजेश

गुप्ता, अचल इकाई अध्यक्ष श्री महेन्द्र मिश्र, सचिव श्रीमती सुनीता शर्मा एवं श्रीमती अंजू सिंह संदीप गुप्ता रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल उद्योग जगत के लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि भिवाड़ी को औद्योगिक मानचित्र पर और सशक्त पहचान दिलाएगी।

बैठक में प्रदर्शनी को सफल बनाने हेतु कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें प्रचार-प्रसार को और प्रभावी बनाना, स्थानीय उद्यमियों और उद्योगपतियों को अधिक से अधिक जोड़ना, प्रदर्शनी स्थल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना तथा कार्यक्रम को औद्योगिक ब्रांडिंग का स्वरूप देना जैसे बिंदु प्रमुख रहे।

इस अवसर पर भिवाड़ी के अनेक सदस्य भी प्रदर्शनी स्थल पर एकत्र हुए और कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपने विचार रखे। प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में विपिन चौधरी,रामप्रकाश गर्ग, एल.एन. गुप्ता, आर.के. गुप्ता, सरजीत यादव, विमल पंडित, अजीत यादव, नितिन कोहली, नितिन जैन, श्रीमती वीना यादव, अन्नय जैन आशुतोष मित्तल,नितिन रस्तोगी,मुकेश शर्मा,निरज

झालानी,विरल गर्ग,
,मीना जैन,निशी पंडित,सुदेश अग्रवाल ,शेसिकांत पाठक विनोद,विकास एवं सुनील जी शामिल रहे।

सभी सदस्यों ने एकमत होकर संकल्प लिया कि जयपुर से आए पदाधिकारियों के मार्गदर्शन और स्थानीय सदस्यों के सक्रिय सहयोग से यह औद्योगिक प्रदर्शनी ऐतिहासिक और यादगार सिद्ध होगी।

slot thailand