तिजारा। राबड़का गांव स्थित बाबा बलदेव दास मंदिर बुधवार को सेवा और आस्था का अद्भुत केंद्र बन गया। अलवर के पूर्व सांसद ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की आठवीं पुण्यतिथि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक और सामाजिक बंधन को और मजबूत किया।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक चला, जिसमें युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। भक्तिमय रागनी प्रतियोगिता ने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे सेवा भाव और भी प्रबल हुआ।

तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ ने कहा कि यह आयोजन पिछले आठ वर्षों से निरंतर हो रहा है और हर वर्ष रक्तदान का नया रिकॉर्ड बनाता है। उन्होंने इसे क्षेत्रवासियों की सनातन धर्म के प्रति आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर सोहटी धाम के महंत सूर्यनाथ महाराज, भाजपा जिला उत्तर अध्यक्ष महासिंह चौधरी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चित्रा शर्मा, तिजारा के पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव, अनूप यादव, शीला चौधरी, दिनेश यादव और हर्ष यादव सहित अनेक साधु-संत, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा का उत्सव बना। रक्तदान, भंडारा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संगम ने तिजारा क्षेत्र में सकारात्मकता का नया संदेश दिया। निस्संदेह यह कार्यक्रम समाज को जोड़ने और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने वाली मिसाल बनकर सामने आया।

