सहसवान।स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज महाविद्यालय में सरकारी योजना के तृतीय चरण में एम ए फाइनल इयर के समस्त छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए।
सत्र 2021–22 में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले सभी कक्षा के छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करेगें।

महाविद्यालय के अब तक तीन चरणों में 200 से अधिक छात्र लाभ प्रप्त कर चुके हैं। शेष बचे हुए छात्रों को भी बहुत जल्द अगले आने वाले चरणों में लाभ प्रप्त होगा।
टेबलेट वितरण सहसवान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कीर्ति सिंह व भाजपा नेता विक्रांत यादव के द्वारा किया गया।
विक्रांत यादव ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में ये टैबलेट आपके विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु मील का पत्थर साबित होंगे। टेबलेट प्रप्त करने वाले लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखी गई।

वितरण समारोह में प्राचार्य डा मनोज आर्या, चीफ प्राक्टर डा मुकेश राघव, व अन्य गुरुजनों ने छात्रों को बधाई दी। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती पूजा व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

slot thailand