सहसवान- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को हुआ। इस अवसर पर स्थानीय ब्लॉक परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। विकास और जनभागीदारी पर रहा जोर
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए सकारात्मक बदलावों, नवाचारों और स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। ब्लॉक परिसर में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और उनसे प्रेरणा ली।
विक्रांत यादव का संबोधन
संबोधन समाप्त होने के बाद विक्रांत यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम केवल एक संवाद नहीं, बल्कि देश के विकास की सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा:
“प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े बदलाव की नींव रखते हैं। हमें उनके ‘विकसित भारत’ के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए मिलकर काम करना होगा और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना होगा।”
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक परिसर में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री द्वारा साझा किए गए प्रेरक प्रसंगों की सराहना की और संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र में जल संरक्षण, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाएंगे।
