

आज 4 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम और विष्णु इंटर कालेज में महापौर डॉ उमेश गौतम और उनके पुत्र पार्थ गौतम द्वारा बांकेबिहारी मंडल, हरमिलाप मंडल और प.दीनदयाल मंडल के हजारों जरूरत मंद महिला और पुरुषों को कम्बल और टोपी का वितरण किया जिसमें उनके मंडल अध्यक्ष और पार्षद भी उपस्थित रहें,
कंबल वितरण करते हुए पार्थ गौतम ने कहा चुनाव के समय नेता आपके पास आते है वादे करते हैं चले जाते हैं चुनाव बाद कोई नहीं दिखता लेकिन आपने एक नेता मेरे पिता जी श्री उमेश गौतम को चुना है जो हमेशा आपके बीच सक्रिय रहते है वक्त वक्त पर आपके पास आते रहते हैं हम विश्वास दिलाते हैं जब भी आपको हमारी जरूरत होगी हम आपके साथ रहेंगे ,कभी भी किसी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमारे बड़े डाकखाने के सामने महापौर ऑफिस पर आए समस्या का समाधान हर कीमत पर होगा, हर जरूरत मद की मदद भी होगी,पार्थ फाउंडेशन ने हजारों परिवार के साथ दीपावली,होली बड़े सौहार्द से मनाई है आगे भी मनाते रहेंगे,कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे इसकी भी हम चिंता करते हैं शिक्षा के क्षेत्र में पिताजी के साथ लगातार अपने बरेली के लिए काम कर रहे है।

महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा हम निस्वार्थ आपकी सेवा में हैं चाहे शहर के विकास को लेकर हो या आम जनमानस की समस्या ,चाहे आयुष्मान कार्ड,राशनकार्ड,प्रधानमंत्री आवास हो या स्वास्थ से संबंधित हमेशा अपनों के बीच रहते है जरूरत मंद की मदद करते हैं इस भीषण ठंड में 7 वी बार लगातार आप लोगों के बीच कम्बल और टोपी का वितरण किया जा रहा है जो पूरे शहर में मंडल वार वितरण चलता रहेगा लाखों लोगों को कम्बल की गर्मी का एहसास होगा,शहर में पार्थ फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर गर्म चाय का वितरण किया जा रहा है और रक्षाबंधन पर बीस हजार बहनों से राखी बंधवाई और उपहार दिए, सब अपने बहन भाइयों और बरेली वासियों के लिए,हम हर पल हर वक्त आपके बीच रहते हैं और रहेंगे कभी भी हमारी जरूरत होगी हमारे कार्यालय आ कर मिल सकते हैं ये सेवाएं लगातार इसी प्रकार चलती रहेंगी,

बोले मेयर बरेली को चमकता बरेली बदलता बरेली आप सब के सहयोग से बना कर रहेंगे।
संचालन व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने किया , कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पार्षद विशेष रूप से उपसभापति नरेंद्र सिंह,निवर्तमान उपसभापति पार्षद सर्वेश रस्तोगी,गरिमा अग्रवाल,सोनिया अतुल कपूर,राजीव कश्यप,मोहित अरोरा,कन्हैया राजपूत,अजय चौहान,मुनेंद्र यादव,राजू मिश्रा,संजू गुप्ता,नीरज रस्तोगी,सुभाष पांडे,प्रदुम्न जी,अनुभव,दिवेश,बबलू पटेल,आदि सम्मानित पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।