बदायूं।भारतीय किसान यूनियन असली गैरराजनैतिक ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का धरना प्रदर्शन कर घेराव किया। सभा की अध्यक्षता जसवीर सिंह यादव और संचालन हरीश पटेल ने किया।तहसील अध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि मामला उपखंड जरीफनगर में ग्राम मड़कावली का है यहां पर तैनात अवर अभियंता जरीफनगर उपखंड अधिकारी सहसवान के द्वारा मढकावली गांव की जर्जर लाइने जो आए दिन टूट कर जमीन पर गिरने से जानवरों की हत्याएं हो रही है कुछ समय पूर्व पहले दो भैंस और एक सांड की मौत हुई थी। जिसकी शिकायत अभियंता करीब नगर से की थी लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उपखंड जरीफनगर से अटैच मढकावली फीडर और सिंगोला फीडर मे दर्जनों गांव के ट्रांसफार्मर खराब है ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर पांच से दस रुपए लाइन मैन के द्वारा लिए जाते हैं तब कहीं जाकर ट्रांसफार्मर बदले जाते हैं। जो लाइनमैन पैसा लेते हैं उनका कहना है कि हम क्या करें ऊपर अधिकारियों तक पैसा जाता है इसलिए हम पैसा लेते हैं महिला मंडल अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कहा की उपखंड सिंगोली के ग्राम घोसली अनिरुद्ध राम सहाय में 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है लेकिन बिना आर्थिक गांठ गांठ के बदला नहीं जा रहा है। किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा मड़कावली में पांच दिनों से बिजली पोल टूट हुआ है लाइट नहीं आ रही है। लाइट पानी फोन चार्जिंग जैसे मूलभूत सुविधाओं लिए ग्रामीण परेशान है।
समस्याओं से जूझ रहे हैं कोई कर्मचारी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि इस सभी समस्याओं के संबंध में मुनेंद्र कुमार पुत्र लखपत सिंह निवासी मड़कावली ने अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी से मिलकर इन समस्याओं के निदान करने की बात करनी चाही लेकिन दोनों अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करना तो दूर की बात उनके साथ अभद्रता कर दी की और चार दिसंबर को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया दोनों अधिकारियों के द्वारा अपनी ड्यूटी का सही निर्वाह न करने और किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने से क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है
जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि दोनों भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विभाग शीघ्र कार्रवाई करें और किसानों पर किए मुकदमे को वापस ले तत्पश्चात दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाना चाहिए। किसानो की लूट बर्दाश्त नहीं है और वह लाइनमैन भी सुधर जाएं जो 11000 के फॉल्ट पर किसानों से 200 से लेकर 500 अवैध वसूली करते है 10 दिनों के अंदर अगर कार्यवाही नहीं होती है तो संगठन डीएम के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
धरना के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता की होगी।
इस मौक संभल जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव व उनके सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।खान बहादुर, राजपाल सिंह, हरबंस पटेल, हरीश पटेल, जसवीर यादव, प्रताप सिंह, पप्पू मौर्य ,राजीव सिंह, साहब सिंह रावल मुनेंद्र सिंह पटेल ,अशोक सिंह, पूनम गुप्ता, रविंद्र यादव,कलेक्टर सिंह यादव, प्रदीप सिंह, शिवपाल यादव,द्वारिका सिंह मोहम्मद तारिक आदि मौजूद रहे।