भिवाड़ी में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंशा चौक पर भिवाड़ी पुलिस जिला द्वारा ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण, एएसपी अतुल साहू, डीएसपी कैलाश चौधरी, साइबर डीएसपी जय सिंह सहित शहर के अनेक उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत निजी स्कूलों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें बच्चों ने ट्रैफिक नियमों के पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर प्रभावशाली संदेश दिया। नाटक के बाद एसपी प्रशांत किरण ने सभी उपस्थित लोगों और छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और कहा—
“हेलमेट, सीट बेल्ट और नियम पालन ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।”
कार्यक्रम के दौरान एसपी प्रशांत किरण ने सड़क पर चलते कई दुपहिया वाहन चालकों को रोककर गुलाब का फूल भेंट किया और खुद उनके सिर पर हेलमेट पहनाया। उन्होंने समझाया कि सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का संकल्प है।
भिवाड़ी पुलिस की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा। कई उद्योगपतियों और युवाओं ने मौके पर ही हेलमेट पहनकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर “सेफ भिवाड़ी, सेफ इंडिया” हैशटैग के साथ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल भिवाड़ी में बल्कि पूरे जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति एक नई सोच और जन-जागरूकता का प्रतीक बन गई है। भिवाड़ी पुलिस की पहल—ट्रैफिक नियम पालन की दिशा में एक प्रेरक कदम!