भिवाड़ी, 15 सितंबर : भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) चुनाव में उद्योगपतियों का जोश देखने को मिला। मतदान समाप्ति तक कुल 1351 वोट पड़े, जिनमें से 2 वोट निरस्त हो गए। इस प्रकार कुल 1349 वोट मान्य घोषित किए गए।

नतीजों में चौधरी जसवीर सिंह राणा ने 829 वोट हासिल कर भारी बहुमत से जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी मुकेश जैन को 464 वोट मिले, जबकि डीवीएस राघव को 56 वोटों पर संतोष करना पड़ा।

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में सम्पन्न हुई। उद्योग जगत ने इसे ऐतिहासिक चुनाव करार दिया। परिणाम घोषित होने के बाद राणा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने नेता को फूल-मालाओं से लादकर विजय जुलूस निकाला और मिठाइयाँ बाँटकर उत्सव का माहौल बनाया।



