भिवाड़ी। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के चुनाव को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में सरगर्मी चरम पर है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश जैन ने सोमवार को पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उद्यमियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

सीएमटी हाइड्रो एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित इस जनसंपर्क कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे। स्वागत से अभिभूत मुकेश जैन ने कहा कि BMA सेवा का मंच है और अध्यक्ष पद का दायित्व केवल सेवा भावना से निभाया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी सदस्य की छोटी-बड़ी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, बल्कि हर सुझाव को संबंधित विभागों तक पहुँचाकर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

तीन दशक का अनुभव और पूर्व कार्यकाल का उल्लेख

जैन ने अपने तीन दशक के अनुभव का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व अध्यक्ष बृज मोहन मित्तल के साथ काम करते हुए उन्होंने सीखा कि उद्यमियों की समस्याओं का वास्तविक हल निकालना ही सच्ची सेवा है। अपने सचिव पद के कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उस दौरान कसौला चौक, आकेड़ा रोड और राठीवास रोड का निर्माण कार्य कराया गया था। उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि उनके दरवाज़े 24 घंटे सभी के लिए खुले रहेंगे।

चुनावी वादे: इंफ्रास्ट्रक्चर व मूलभूत सुविधाओं पर फोकस

जैन ने उद्यमियों से वादा किया कि अध्यक्ष बनने के बाद वे भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और प्रदूषण जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उद्यमियों को जाम, खराब सड़कों और पर्यावरण संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें दूर करने के लिए सरकार और संबंधित विभागों से तालमेल कर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Oplus_131072

पूर्व अध्यक्ष और उद्योगपतियों का समर्थन

इस मौके पर BMA के पूर्व अध्यक्ष बृज मोहन मित्तल ने भी मुकेश जैन के पक्ष में समर्थन जताते हुए कहा कि उनका कार्यकाल अब तक का सबसे सफल और सहभागी कार्यकाल साबित होगा।
वहीं, सीएमटी ग्रुप के निदेशक सुशील राजपूत ने कहा कि चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र से मुकेश जैन को भारी बहुमत से विजयी बनाया जाएगा।

15 सितंबर को होगा मतदान

गौरतलब है कि भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के चुनाव को लेकर उद्यमियों में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अध्यक्ष पद सहित विभिन्न पदों के लिए मतदान 15 सितंबर को होगा। चुनाव नजदीक आते ही औद्योगिक क्षेत्रों में सरगर्मी और तेज हो गई है।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand