बदायूं।79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय पटेल महासभा इकाई बदायूं की ओर से पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश महासचिव भारतीय पटेल महासभा पूर्व राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश महासचिव भारतीय पटेल महासभा एडवोकेट कुलदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन महान विभूतियों को याद किया गया जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी। साथ ही प्रदेश के गरीब, शोषित, वंचित वर्ग की सशक्त आवाज बनने का संकल्प भी लिया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष रवीश पटेल उर्फ टिंकू ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस हमें केवल आज़ादी का जश्न मनाने का ही नहीं, बल्कि देश और समाज के लिए अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है।
इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जनपद के गरीब, शोषित और वंचित वर्गों की सशक्त आवाज बनने का दृढ़ संकल्प लिया और सामाजिक न्याय व समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, उनके अधिकारों की रक्षा और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयास करने की शपथ ली। पटेल महासभा ने प्रशाशन से मांग की प्रत्येक पर्व पर पटेल चौक को फूल मालाओं एवं लाइटों से

सजाया जाए।आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फूलों एवं लाइट की व्यवस्था न होने पर पूर्व राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा एवं पटेल महासभा के पदाधिकारियों द्वारा निंदा की गई ।सजाया जाए,इस अवसर पर गौरव मराठा,सुशांत सिंह राठौर,शिवेन्द्र पटेल,एडवोकेट डी एस राठौर,जोगेंद्र सिंह उर्फ टीटू,आयुष पटेल,ब्रजकिशोर सिंह,राजीव पटेल,अखिलेश कुमार पटेल,जैनेंद्र सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।





