भगवान श्री कल्कि जन्मोत्सव पर सुबह से होने लगे कार्यक्रम
संभल। यूपी के जनपद सम्भल में श्री कल्कि धाम बालाजी मंदिर हल्लू सराय संभल पर श्री भगवान कल के जन्म उत्सव पर अनेको कार्यक्रम किया गया जिसमें 6:00 बजे जग का आयोजन करके उसमें विश्व शांति के लिए 551 होती है दी गई,और उसके बाद भगवान श्री कल्कि जी की आरती की गई,उसके बाद भगवान श्री

कल्कि के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भक्तों ने आकर भगवान श्री कल्कि का प्रसाद ग्रहण किया। दिन भर मंदिर परिसर में महिला मंडल द्वारा भगवान श्री कल्कि का गुड़गांव किया,शाम 7:00 बजे भगवान श्री कल्कि की महाआरती की गई,उसके बाद भगवान श्री कल्कि को छप्पन भोग लगाया गया,शिवरात्रि 9:00 बजे से भगवान श्री कल्कि का जागरण किया गया और भगवान श्री कल्कि का आवाहन करते हुए भक्तों में

अरदास लगाई,जय कल्कि जय जगत पते पद्मा पति जय रमापति। सुस्वागतम कल्कि, शरणागतम कल्कि,कलयुग में भगवान जल्दी प्रकट हो, दुष्टों का संहार करो,इस दौरान मंदिर महंत हरिओम सिंह, संजय कुमार, एडवोकेट राजेंद्र सैनी, डब्लू सिंह, अमन सिंह, विनीत कुमार, जितेंद्र सिंह, गौतम सिंह, मंजू सिंह, लता रानी, निर्मला शर्मा आदि मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






