भिवाड़ी से चौंकाने वाली खबर—यूआईटी फेस-III इलाके में खुलेआम मुर्गे की लड़ाई के आड़ में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार रोजाना लाखों रुपये का खेल चल रहा है, लेकिन यूआईटी थाना पुलिस को भनक तक नहीं!

बीते माह टपूकड़ा थाना क्षेत्र में ऐसे ही सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर कई गिरफ्तारियां की थीं, पर अब भिवाड़ी के इसी इलाके में सट्टेबाज फिर सक्रिय हैं।

सवाल उठता है—क्या यूआईटी थाना पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस जुए के अड्डे को देखने की फुर्सत नहीं या कोई “मौन साझेदारी” है?