शाहजहांपुर । मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेशानुसार विकास खण्ड जैतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़िया रंगीन को प्रसव केंद्र के रूप में संचालित किए हुए एक वर्ष से भी अधिक का समय हो चुका है । इस क्षेत्र में

प्रसव केंद्र न होने की वजह से लगभग 56% प्रसव घर पर कराई जा रही थी। क्षेत्र में प्रसव केंद्र को बनाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०आर०के० गौतम द्वारा निर्देश दिए गए थे जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग के डॉ०स्वर्णकार(एसीएमओ-आरसीएच), डॉ० सजर

(एमओआईसी – जैतीपुर), बलजीत कौर (डीएस-सीओ), शशि बाला (बीओसी-यूपी-टीएसयू) एवं ग्रामप्रधान लालूप्रसाद के सहयोग द्वारा गढ़िया रंगीन को प्रसव केंद्र के रूप में विकसित किया गया ।
लाभार्थी हरिप्यारी के पहले प्रसव के साथ ही यह केंद्र 24 घण्टे प्रसव की सेवा हेतु उपलब्ध हो गया हैं । प्रसव केन्द्र में स्टॉफनर्स बबिता एवं ए. एन. एम.संगीता 24

घण्टे लाभार्थियों को प्रसव की सेवा देने हेतु उपस्थित रहतीं है । क्षेत्र में प्रसव केंद्र के होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने के लिए जैतीपुर एवं जिला महिला चिकित्सालय नही जाना पड़ता है । पास में प्रसव केन्द्र होने से इस क्षेत्र में घरेलू प्रसवों में रोक लगी है ,जो इस क्षेत्र की विशेष समस्या थी । इसके साथ प्रसव केंद्र तक लाभार्थियों को लाने लेजाने के लिए 24 घण्टे

एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है । इसी क्रम में प्रसव केंद्र में लाभार्थियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने इंडिया हेल्थ एक्शन ट्रस्ट के पदाधिकारी प्राप्ति भाटिया , प्रवरा अमरेलिया एवं दीपशिखा पहुँची । उनके द्वारा गढ़ियारंगीन के ग्रामप्रधान लालू प्रसाद एवं क्षेत्रवासियों से लाभार्थियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के विषय मे जानकारी ली गयी एवं इसके अतिरिक्त जैतीपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी से भी विकास खण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की लोगों तक पहुँच के विषय में जानकारी ली गयी ।

रिपोर्टर अनमोल यादव

आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो 2025 के 08/17/19 तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का एपी चेम्बर्स: दो स्लैब जीए की 2025/08/17 वैज्ञानिक ई। कोलाई: भारतीय बैक्टरिया (हिंदी/अंग्रेजी) हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं
slot thailand