Be careful….. then go to Pakistan Omprakash Rajbhar, Mahamandaleshwar’s sharp words on Jinnah’s statement

दरअसल सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बयान में कहा था कि जिन्ना अगर भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो भारत का विभाजन नहीं होता इस बयान पर महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ महाराज ने ओमप्रकाश राजभर को कह डाला कि वह भारत देश के नहीं है और ऐसे शख्स को पाकिस्तान चले जाना चाहिए यही नहीं उन्होंने कहा कि जो जिन्ना की बात करता है वह आतंकवादी है और देशद्रोही है संभल में राष्ट्रीय चेतना यात्रा लेकर पहुंचे महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ महाराज ने और कुछ क्या कहा है देखिए इस रिपोर्ट में…

संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट

By Monika

slot thailand