होटल वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बरेली की गोष्ठी सम्पन्न
उत्तर प्रदेश निर्माण विकास उपविधि 2025 और होटल–बैंक्वेट हॉल की समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा

बरेली — होटल वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, बरेली इकाई द्वारा एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश निर्माण विकास उपविधि 2025 की विशेषताओं और नगर निगम से संबंधित होटल व बैंक्वेट हॉल की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम में बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकनंदन ए मुख्य अतिथि के रूप में और नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

होटल वेलफेयर एसोसिएशन ने इस अवसर पर होटलों के हित में किए जा रहे अपने कार्यों की जानकारी दी और कहा कि संगठन सदैव वैध और नियमों के अनुरूप काम करने वाले होटल संचालकों के साथ खड़ा है।

मनिकनंदन ए ने कहा —

“हमारा दरवाजा हमेशा उन लोगों के लिए खुला है जो सही तरीके से निर्माण करते हैं, लेकिन जो नियम तोड़ते हैं, अवैध निर्माण करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यबाही कि जाएगी।” जो लोग वीडियो में नक्शा अप्लाई करेंगे उनका तुरंत नक्शा नियमों के अनुसार पास किया जाएगा..

उन्होंने बैंक्वेट हॉल संचालकों के संदर्भ में स्पष्ट किया कि अगर किसी हॉल में पार्किंग की पर्याप्त सुविधा है, तो उसकी सील खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने आने बाले 15 अगस्त के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा —

“नगर निगम से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे के बीच सीधे मेरे कार्यालय में आकर अपनी बात कह सकते हैं। हम आपकी समस्या का समाधान तुरंत हो।”

गोष्ठी में होटल संचालकों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी, जैसे —

पार्किंग और यातायात प्रबंधन

बैंक्वेट हॉल की सीलिंग और लाइसेंस संबंधी प्रक्रियाएं

नगर निगम से अनावश्यक देरी और कागजी कार्रवाई में सुधार

पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत सुझाव

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में होटल संचालक, बैंक्वेट हॉल मालिक और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना,बैंक्विट हॉल संगठन के अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल,चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संरक्षक सतीश अग्रवाल, होटल स्वर्ण टॉवर के मालिक राजशेखर,सचिव सुजा खान,लीगल एडवाइजर स्वेताँक अस्थाना, सतवंत चढ़ा, निखिल थापर, आलोक गुप्ता सिटिल, दिनेश शर्मा संभव शील, सुनील गुप्ता,सहित तमाम उद्यमी व्यापारी का होटलियर मौजूद रहे..

You missed

slot thailand