राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा में चल रहे समाज सेवा शिविर समर कैंप के दौरान 10 th बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं बरखा व प्राची का सम्मान किया।संस्था प्रधान नीलम यादव ने

छात्राओं को साफा, माला पहनाकर उनके अभिभावकों का भी सम्मान किया भामाशाह हरिओम गुप्ता ने छात्राओं को और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.ए सी बी इ ओ

राजेश यादव ने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आव्हान किया तथा पक्षियों के लिए परिंडे लगवाए. इस अवसर पर कृष्ण कुमार प्रधानाचार्य,sdmc व smc सदस्यों के साथ साथ

सुभाष सैनी, अंकुर, उदयभान, कुलदीप, कैलाश,भागीरथ, विकास व होंडा टीचर्स कलिका बेबी, कुलदीप उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार

slot thailand