Bareilly: Two teenagers died due to drowning while taking a bath in the river.

उत्तर प्रदेश जिला बरेली की कोतवाली मीरगंज तहसील के अंतर्गत गांव दीया रिया अब्दुल्लागंज में आज गुरुवार को नीम वाले दादा मियां की मजार के पीछे सिद्धा नदी में नहाने के दौरान दो मासूम बच्चे डूब गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया ग्राम वासियों ने बच्चों को नदी से बाहर निकाला और सी एच सी पर उपचार के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों मासूम बच्चों को मृत घोषित कर दिया मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव दीया रिया अब्दुल्लागंज निवासी जोहान 11 वर्ष पुत्र गुड्डू खा और अनीश 11 वर्ष पुत्र अमीर अहमद नीम वाले दादा मियां के पीछे सिद्धा नदी में आज गुरुवार की दोपहर लगभग 4 बजे नहा रहे थे नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे बच्चों को नदी में डूबता देख वहां पर खेल रहे दूसरे बच्चे घबरा गए और चीख ते पुकारते हुए घर पहुंचे और परिवार वालों को जानकारी दी जिससे गांव में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने नदी पर पहुंचकर दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया मौत की बात सुनकर मां रूबी के होश उड़ गए रूबी ने बताया 1 वर्ष पहले बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है अब छोटे बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

By Monika

De 5 bästa kryddorna för hjärnans hälsa: Förbättra minnet och Effektiv och snabb genomföring av allmän stående:
slot thailand