BAREILLY: Thieves raid the temple in Sikalapura

मां दुर्गा के नाम से मैसूर है प्राचीन मंदिर

चोरी की बारदातें आये दिन सुर्ख़ियों में रहती ही है लेकिन अब तो भगवान के घर में भी चोरी करने से बाज़ नहीं आ रहे है दरअसल बता दे आपको देर रात एक मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया साथ ही बता दे मंदिर में लगी तीन दान पत्र से पैसे चोरी के साथ पूजा की थाली व ज्योति पीतल के नाग देवता को चोरी करके फरार हो गए


बरेली थाना कोतवाली क्षेत्र के सिकलापुर चौराहे पर मां दुर्गा देवी का मंदिर है जिसमें कल देर रात चोरों द्वारा ताले तोड़कर तीन दान पत्र नाग देवता ज्योति पूजन थाल चोरी कर ले गए जब आज सुबह पड़ोस के ही रहने वाले मंदिर कमेटी के अतुल लाला ने देखा तो मंदिर का ताला टूटा पड़ा था तो इसकी सूचना मंदिर के पुजारी प्रयाग दत्त पांडे को दी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने जायजा लेकर चोरों की छानबीन शुरू कर दी है

By Monika

slot thailand