Badaun: The contractor wants to run the door step delivery implemented by the government in protest against the contractor.

मामला जिला बदायूं का जहां इसी महीने से नई प्रक्रिया के तहत ठेकेदार को कोटेदार की दूकान तक राशन पहुंचाना है
अगर ट्रक विक्रेता की दूकान तक नही पहुंच रहा तो ठेकेदार को छोटे वाहन से दुकान में उतरवा कर देना है जिसका 25% अलग से ठेकेदार को प्राप्त होगा ऐसा शासनादेश जारी हुआ हैं उसी के विपरीत ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है उसका कहना है कि राशन का जहां तक ट्रक पहुंच सकता है वही तक पंहुचायेगे उसके बाद कोटेदार खुद के खर्चे से अपनी दूकान पर ले कर जाए।
बीते दिनों ठेकेदार के आदेश द्वारा चौराहे पर राशन छोड़ कर ट्रक चला गया जब विक्रेता ने ठेकेदार से फोन पर शिकायत की तो ठेकेदार द्वारा धमकी दी गई की अपनी दूकान निरस्त करादुगा जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था । इतना सब शोषण से परेशान हो कर कोटेदार यूनियन धरने पर बैठ गए ।
यूनियम का कहना है कि हमे इतना कमीशन प्राप्त नहीं होता जिससे हम ये खर्चा उठा सके अगर हमारी मांगों को नही माना गया तो हम सभी अपनी पोस मशीन जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करके भुख हड़ताल करने को विवश होगे

रिपोर्ट लवकेश गुप्ता

By Monika

Όλοι βλέπουν Μόνο μια ιδιοφυΐα Ένας προκλητικός Γρήγορο τεστ IQ: μόνο λίγοι θα 2025/10/06: Ένα τεστ έξυπνάδας - Μαντέψτε ποιος πνί Βρείτε 3 διαφορές σε μια εικόνα: Πρέπει να βρείτε ένα μεγάλο λάθος σε μι -
slot thailand