बदायूं। डीएम एसएसपी के निर्देशन में ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में जनपद की आबकारी टीम और पुलिस के द्वारा थाना अलापुर के संदिग्ध ग्राम कंचनपुर में दबिश देकर कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग दर्ज किया। दर्जनों भट्ठियाँ तोड़ी और कई सौ कुंतल लहन मौक़े से नष्ट किया। इसके बाद टीम द्वारा तहसील दातागंज की देशी, विदेशी, बीयर की दुकान म्याऊं, अलापुर और खेड़ा जलालपुर का निरीक्षण किया गया और गोपनीय ख़रीदारी करवाई। सभी को नियमानुसार दुकान चलाने के लिए कहा गया। पॉस मशीन से बिक्री करने के लिए निर्देशित किया। टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, सुनील कुमार सिंह, चमन सिंह, परमहंस कुमार और थाना पुलिस शामिल रही।

slot thailand